Wimbledon: जोकोविच और स्वियातेक जीते, बारिश ने मैचों में डाला खलल
Sandesh Wahak Digital Desk: विम्बलडन में नोवाक जोकोविच 350 वां ग्रैंडस्लैम मैच जीतने वाले रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स के बाद टेनिस के इतिहास में तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं दो साल पहले की उपविजेता कैरोलिना प्लिसकोवा पहले दौर में क्वालीफायर से हार गई। जानकारी के अनुसार बारिश ने इस दौरान हो रहे मैचों में खलल डाला, वहीं बारिश के कारण खेल का समय काफी बर्बाद हुआ।
अन्य मैचों की बात करें तो छठी रैंकिंग वाले होल्गर रूने ने ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारी जॉर्ज लोफागेन को 7 6, 6 . 3, 6 . 2 से मात दी। पुरूष वर्ग में सबसे ज्यादा 23 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले जोकोविच ने जोर्डन थाम्पसन को 6.3, 7.6, 7.5 से हराया। वहीं दो बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्टेफानोस सिटसिपास ने 2020 अमेरिकी ओपन चैम्पियन डोमिनिक थीम को 3.6, 7.6, 6.2, 6.7, 7.6 से मात दी।
इसके साथ ही रूस के तीसरे वरीय मेदवेदेव ने ब्रिटेन के 20 साल के आर्थर फेरी को पहले दौर के मुकाबले में सीधे सेटों में 7-5, 6-4, 6-3 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज और फ्रांसिस टियाफो भी विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे।
Also Read: ऑस्ट्रेलिया के लिए 100वां टेस्ट खेलेंगे स्टीव स्मिथ, इन खिलाड़ियों के क्लब में हुए शामिल