लोकसभा चुनाव में क्या सपा करेगी कांग्रेस से गठबंधन! बीजेपी को रोकने का बन रहा प्लान
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर यूपी के राजनीतिक गलियारों से जुड़ी है, जहाँ समाजवादी पार्टी जल्द ही निकाय चुनाव में पार्टी के बागियों पर कार्रवाई करेगी। वहीं सपा के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में जिन लोगों ने बागी होकर के पार्टी के प्रत्याशियों को हराने का काम किया है, उनकी रिपोर्ट मंगवाई जा रही है, इस पर जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द फैसला करेंगे।
इसके साथ ही कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर लगभग डेढ़ से दो दर्जन सीटों पर फोकस कर खास तैयारी में लगी है। रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि गठबंधन किससे होगा? यह बाद में तय होगा, फिलहाल हम सभी 80 सीटों पर हम तैयारी कर रहे हैं।
वहीं बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के कर्नाटक चुनाव को लेकर हुई बैठक और बयान पर रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि बसपा, बीजेपी की ‘बी’ टीम बन गई है।
पूरे देश में जो गैर बीजेपी दल है, वह सब दल एक साथ मिलकर महागठबंधन के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
Also Read: सांसद बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट के लिए कही ये बात और हो गए भावुक