UP Politics: यूपी की इस सीट पर रुक जाएगा उपचुनाव? सोलंकी ब्रदर्स ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका

UP Politics: कानपुर से समाजवादी पार्टी के निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को सात साल की सजा मिलने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी ने सजा के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील दाखिल की है.

UP Politics

अपील में दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के फैसले को चुनौती दी गई है. साथ ही सजा को रद्द किए जाने की अपील की गई है.

इसके अलावा अंतिम फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने और इस मामले में जमानत दिए जाने की भी गुहार लगाई गई है… आपको बताते चलें कि जस्टिस राजीव मिश्र की सिंगल बेंच में मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी.

ऐसे में अगर इरफान सोलंकी को हाईकोर्ट से राहत मिलती है, और उनकी सजा पर रोक लग जाती है, तो उनकी विधानसभा की सदस्यता बहाल हो जाएगी और उनकी सीट पर होने वाला विधानसभा का उपचुनाव रुक जाएगा.

UP Politics

सोलंकी ब्रदर्स की तरफ से उनके अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय पक्ष रखेंगे… आपको बता दें कि कानपुर की स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट ने इसी साल सात जून को सपा विधायक इरफान सोलंकी समेत पांच लोगों सात साल की सजा को सुनाई थी.

महिला का घर जलाए जाने के मामले में हुई थी सजा

UP Politics

जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी में फातिमा नाम की महिला का घर जलाए जाने के मामले में सजा सुनाई गई थी. इरफान सोलंकी कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गए थे. सजा मिलने की वजह से उनकी विधानसभा की सदस्यता निरस्त कर दी गई थी. इरफान सोलंकी फिलहाल, अभी महाराजगंज जेल में बंद है.

Also Read: Lucknow : छात्रा पर एसिड फेंकने वाला आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.