Virat Kohli Retirement: टी20 रिटायरमेंट से यू-टर्न लेंगे कोहली? टेस्ट से संन्यास के दिए संकेत

Virat Kohli Retirement: क्रिकेट जगत के किंग यानी विराट कोहली ने आईपीएल 2025 से पहले अपने बयान से पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है.

Virat Kohli Retirement

दरअसल, विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट पर यू-टर्न के संकेत दिए हैं. सूत्रों के मुताबिक, विराट कोहली ने कहा कि मैंने वास्तव में नहीं सोचा है कि मुझे संन्यास लेने के बाद क्या करना है. मैंने हाल ही में अपनी टीम के एक साथी से यही सवाल पूछा था और सामने से मुझे यही जवाब मिला जो मैंने कहा है. हां, रिटायरमेंट के बाद मैं शायद बहुत ज्यादा ट्रेवल करना पसंद करूंगा.

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट को लेकर विराट कोहली ने कहा कि शायद अब मैं ऑस्ट्रेलिया का दौरा नहीं कर पाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं शायद अपने करियर में अगला ऑस्ट्रेलियाई दौरा नहीं कर पाऊंगा, इसलिए अब तक जो हुआ है, मैं उससे संतुष्ट हूं.

दरअसल, भारत के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली का बल्ला उम्मीद के मुताबिक नहीं चला था. हालांकि, पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ा था. विराट ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे. अब विराट दोबारा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट खेलते नहीं दिखेंगे.

टी20 से रिटायरमेंट पर लेंगे यू-टर्न

Virat Kohli Retirement

आपको बता दें कि साल 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने वाली है. वो टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. विराट के संन्यास लेने के बाद कहा जा रहा था कि वह ओलंपिक में नहीं खेल पाएंगे.

हालांकि, अब उन्होंने टी20 से संन्यास पर यू-टर्न लेने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा, “अगर भारत 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच जाता है तो मैं केवल उस मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने के बारे में सोच सकता हूं. एक ओलंपिक मेडल जीतना बहुत यादगार लम्हा होगा.”

Also Read: Saudi Arabia T20 League: 4,300 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट, आ रही है IPL से भी बड़ी टी20 लीग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.