क्या फिल्म ‘इमरजेंसी’ के बाद कंगना रणौत करेंगी अभिनय ? अभिनेत्री के बयान ने बढ़ाई चिंता

कंगना रणौत, जिन्होंने हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनाव में मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की, ने अपने अभिनय करियर को लेकर प्रशंसकों में चिंताएं बढ़ा दी हैं। ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना ने इस पर अपनी बात रखी और कहा कि उनका आगे का सफर दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा।

कंगना ने साफ किया, “मैं अभिनय जारी रखूंगी या नहीं, यह दर्शक तय करेंगे। अगर ‘इमरजेंसी’ सफल होती है और लोग मुझसे और अधिक चाहते हैं, तो मैं फिल्में करती रहूंगी।” उन्होंने आगे कहा, “मेरा राजनीति में आना जनता की पसंद थी। अगर राजनीति में मेरे लिए ज्यादा अवसर होंगे, तो मैं उसी दिशा में आगे बढ़ूंगी।”

कंगना की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’, जिसमें वे दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं, 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म भारतीय इतिहास के एक महत्वपूर्ण काल को पर्दे पर जीवंत करती है, जिसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और अन्य कई कलाकार शामिल हैं। फिल्म की पटकथा रितेश शाह ने लिखी है और संगीत संचित बलहारा ने तैयार किया है। फिल्म के साथ कंगना ने दर्शकों के सामने अपने अभिनय के भविष्य का सवाल भी खड़ा कर दिया है, जिससे उनके फैंस के बीच काफी चर्चा हो रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.