IPL 2025: धोनी आईपीएल से लेंगे संन्यास? पहली बार मैच देखने पहुंचे माता-पिता

IPL 2025: आज से करीब 5 साल पहले 15 अगस्त को भारतीय फैंस का दिल टूट गया था. ‘कैप्टन कूल’ नाम से मशहूर दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.
तो क्या 5 अप्रैल 2025 को धोनी आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे? आईपीएल 2025 के बीच अचानक धोनी फैंस को ये डर सताने लगा है. क्योंकि करीब 20 साल के करियर में पहली बार धोनी के माता-पिता उन्हें खेलता हुए देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद से ही धोनी पिछले 5 साल से सिर्फ आईपीएल खेल रहे हैं. मगर इस दौरान अक्सर ये सवाल भी उठता रहा कि क्या वो आईपीएल से भी रिटायर होने वाले हैं.
दरअसल, पिछले दो सीजन से ये सवाल ज्यादा तेज हो गए थे. खास तौर पर आईपीएल 2023 में उनकी कप्तानी में टीम के चैंपियन बनने के बाद यही माना जा रहा था कि धोनी शायद संन्यास ले लेंगे. मगर चेन्नई की टीम और फैंस की खातिर धोनी ने वापसी की और पिछले सीजन में भी खेलने उतरे. हालांकि, इस दौरान भी उनके माता-पिता एक बार भी स्टेडियम में उन्हें देखने नहीं पहुंचे.
दरअसल, आईपीएल 2025 के चौथे मैच में ही अचानक धोनी के माता-पिता को चेन्नई सुपर किंग्स का मैच देखने के लिए पहुंचने की खबर ने फैंस के बीच हलचल और बेचैनी बढ़ा दी है कि क्या धोनी रिटायर तो नहीं होने वाले?
20 साल में कभी नहीं देखा कोई मैच
धोनी ने साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद ही वो क्रिकेट की दुनिया में अपनी विस्फोटक बैटिंग के कारण सुपरस्टार बन गए थे. फिर 2007 में पहली बार कप्तान बनकर सीधे उन्होंने भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप जिताकर तहलका मचा दिया था और धोनी का स्टारडम अपने चरम पर पहुंच गया.
मगर इस दौरान भी उनके पिता पान सिंह और मां देवकी देवी कभी भी उन्हें देखने के लिए दुनिया के किसी भी स्टेडियम में नहीं पहुंचे थे.
धोनी को सबसे ज्यादा प्यार और दुलार मिला चेन्नई के फैंस से जब 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में उन्हें खरीदा और उसके बाद से ही उन्होंने टीम को 5 बार चैंपियन बना दिया.
इस दौरान भी उनके माता-पिता कभी कोई मैच देखने नहीं पहुंचे. मगर अब उनका अचानक इस तरह आना. ये अटकलें लगाने के लिए काफी है कि शायद ये धोनी का आखिरी मैच हो. धोनी आज भी आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. और शायद उनके संन्यास के बाद भी ये रिकॉर्ड हमेशा के लिए बरकरार रहेगा.
Also Read: IPL 2025: जीत के बाद भी पंत को लगा जोर का झटका, स्पिनर दिग्वेश को भी मिली सजा