BJP/RSS का कान पकड़ कर कराएंगे जातिगत जनगणना : लालू प्रसाद यादव
Sandesh Wahak Digital Desk : देश में जातिगत जनगणना कराने पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है. लालू ने कहा, इन RSS/BJP वाला का कान पकड़, दंड बैठक कराके इनसे जातिगत जनगणना कराएंगे. लालू ने आगे कहा, इनकी क्या औकात है जो ये जातिगत जनगणना नहीं कराएंगे?
लालू यादव ने आधिकारिक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, इनको (केंद्र सरकार) इतना मजबूर करेंगे कि इन्हें जातिगत जनगणना करना ही पड़ेगी. दलित, पिछड़ा, आदिवासी और गरीब का एकता दिखाने का समय अब आ चुका है.
इससे पहले लालू यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था, जातीय जनगणना से कौन इनकार कर सकता है? ये लोग नहीं चाहते हैं कि जनगणना हो, वरना बार-बार बीजेपी कोर्ट में लोगों को खड़ा नहीं करती. हमने कई बार संसद में सवाल पूछा है, उनके जवाब से साफ हो गया है कि वो जातीय जनगणना नहीं कराना चाहते. इनकी कथनी कुछ और है, करनी कुछ और है.
एक सवाल के जवाब में तेजस्वी का कहना था कि इनको (केंद्र) आरक्षण से कोई मतलब नहीं है. ये लोग बाबा साहब के संविधान को बदलना चाहते हैं. इनका असल एजेंडा सिर्फ संविधान बदलना है.
Also Read: ममता बनर्जी सरकार आज विधानसभा में पेश करेगी रेप विरोधी कानून