केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पत्नी सुनीता केजरीवाल का रिएक्शन आया सामने, जानिए क्या कहा
Delhi Liquor Policy Case : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जहां उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया। वहीं उन्होंने आगे लिखा कि सबको crush करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगों के साथ धोखा है। आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं। अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है। जनता जनार्दन है सब जानती है। जय हिन्द…
आपके 3 बार चुने हुए मुख्यमंत्री को मोदीजी ने सत्ता के अहंकार में गिरफ़्तार करवाया।सबको crush करने में लगे हैं। यह दिल्ली के लोगो के साथ धोखा है।आपके मुख्यमंत्री हमेशा आपके साथ खड़े रहें हैं।अंदर रहें या बाहर, उनका जीवन देश को समर्पित है।जनता जनार्दन है सब जानती है।जय हिन्द🙏
— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) March 22, 2024
बता दें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बृहस्पतिवार रात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं देर रात उन्हें ईडी के दफ्तर में रखा गया, जहां लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान के बीच, केजरीवाल (55) की गिरफ्तारी पर आप ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वहीं विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस का एक प्रतिनिधि मंडल भी आज चुनाव आयोग से मिला और ईडी के एक्शन को गलत बताया।
ईडी के अधिकारियों द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार किये जाने के दौरान दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त बलों के अलावा आरएएफ तथा सीआरपीएफके कर्मियों को मुख्यमंत्री आवास के आसपास तैनात किया गया था। बता दें आप के काफी संख्या में समर्थक और नेता मुख्यमंत्री आवास के पास जमा हुए और ईडी की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की।
Also Read : केजरीवाल की रिमांड पर बहस हुई पूरी, थोड़ी देर में आ सकता है फैसला