राजा भईया के खिलाफ पत्नी भानवी सिंह ने दर्ज कराई FIR, जानें क्या है पूरा मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। उनकी पत्नी भानवी सिंह ने उन पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था, जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। हाल ही में भानवी सिंह ने साकेत कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने दावा किया कि राजा भैया का एक महिला पत्रकार से अफेयर है और इसी वजह से उन्होंने उन्हें घर से निकाल दिया। भानवी ने आरोप लगाया कि उनके पति ने न सिर्फ शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, बल्कि एक बार उन पर फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश भी की।

पत्नी बोलीं- नहीं दूंगी तलाक

हालांकि, इन गंभीर आरोपों के बावजूद भानवी सिंह का कहना है कि वह तलाक नहीं देना चाहतीं। उन्होंने कहा, “वो मेरे पति और मेरे बच्चों के पिता हैं। मैं तलाक नहीं देना चाहती। मैं अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही हूं।” उन्होंने आगे कहा कि “राजा भैया ने तलाक का मामला दायर किया है, लेकिन मैं अपना घर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हूं।”

क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल में चल रहा था मामला

इस मामले की शिकायत पहले से ही क्राइम अगेंस्ट वूमेन (CAW) सेल में दर्ज थी। यह मामला मीडिएशन सेंटर भी गया था, लेकिन जब दोनों पक्षों के बीच सुलह नहीं हो सकी, तो इसे पुलिस थाने भेज दिया गया, जहां अब एफआईआर दर्ज की गई है।

भानवी सिंह ने यह भी दावा किया कि राजा भैया अपने बच्चों की उपेक्षा कर रहे हैं और उनका पूरा खर्च वही उठा रही हैं। वहीं, राजा भैया का कहना है कि उनकी पत्नी उनकी संपत्ति हड़पना चाहती हैं। इस मामले में कोर्ट ने भानवी सिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कब हुई थी शादी और क्या है संपत्ति विवाद

बस्ती के राजघराने से ताल्लुक रखने वाली भानवी सिंह की शादी राजा भैया से 1995 में हुई थी। उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं। 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान राजा भैया ने अपने हलफनामे में कुल संपत्ति 23.24 करोड़ रुपये से अधिक बताई थी। इसमें 13.64 करोड़ रुपये की संपत्ति उनके पास और 6.08 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति उनकी पत्नी के पास थी। शेष संपत्ति उनके चारों बच्चों के नाम दर्ज है।

फिलहाल इस हाई-प्रोफाइल तलाक केस की अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी। भानवी द्वारा तलाक न देने के फैसले को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ इसे रिश्ते को बचाने की कोशिश मान रहे हैं, तो कुछ इसे कानूनी लड़ाई का हिस्सा बता रहे हैं। मामले का वास्तविक सच अदालत की सुनवाई के बाद ही सामने आएगा।

Also Read: PM मोदी और CM योगी की अहम मुलाकात आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.