WI vs IND: टीम इंडिया ने की 3 घंटे प्रैक्टिस, कप्तान रहे गायब

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से शुरू हो रहा है, वहीं इस टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने मैराथन प्रैक्टिस की। वहीं उसकी प्रैक्टिस 3 घंटे चली, जिसमें सभी खिलाड़ी तो दिखे पर कप्तान रोहित शर्मा गायब दिखे।

बता दें कप्तान रोहित शर्मा प्रैक्टिस में नहीं आए थे तो सबसे पहले बल्लेबाजी का अभ्यास करने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल उतरे, वहीं युवा बल्लेबाजों की इस जोड़ी ने साथ में आधे घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। वहीं गिल और यशस्वी के बाद बल्लेबाजी का अभ्यास करने विराट कोहली उतरे, जहाँ उनके साथ रहाणे भी बल्ला घुमाते नजर आए।

वहीं विराट और रहाणे दोनों लंबे वक्त के बाद साथ में इस तरह से बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे, जैसी डॉमिनिका में करते दिखे। वहीं विराट और रहाणे के नेट्स से लौटने के बाद बाकी बल्लेबाजों ने अपने हाथ खोले, जिसमें ईशान किशन , ऋतुराज गायकवाड़ जैसों का नाम शामिल रहा।

Also Read: कनाडा ओपन: यामागुची से हारीं पीवी सिंधु, सेन शान से फाइनल में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.