‘रामद्रोही को क्यों बुलाएंगे रामजी’, अखिलेश यादव पर महंत राजूदास का बड़ा बयान

Sandesh Wahak Digital Desk : अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले महंत राजूदास का एक और बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल अयोध्या में हनुमानगढ़ी के मंहत आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुल्तानपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। महंत राजूदास ने कहा कि अखिलेश यादव को डर है कि उनके अयोध्या आने से मुसलमान नाराज हो जाएंगे। इसलिए अखिलेश  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बीजेपी का कार्यक्रम बता रहे हैं। यही नहीं महंत राजूदास ने अखिलेश यादव के पिता स्व. मुलायम सिंह यादव पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कई हजार रामभक्तों की प्राणों की आहुति ली।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव से ‘मेरा सवाल है कि क्या राजधर्म आप निभा नहीं पाए और आप विपक्ष के लायक भी नहीं बचोगे। राजू दास ने कहा कि अखिलेश जी आपसे निवेदन है कि आप कालनेमि वाले रूप का त्याग करो’।

आपके पिता ने गोलियां चलवाई- राजूदास

महंत राजू दास ने कहा पहले तो आपके पिता ने गोली चलवाई इसके बाद आपने विरोध किया। आप कह रहे थे कि आमंत्रण नहीं मिल रहा है, हम लोगों को बीजेपी के द्वारा प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। आज स्थिति यह हो गई कि आपको कहना पड़ रहा है कि, जिसको रामजी बुलाएंगे वही जायेगा। तो आपको रामजी क्यों बुलाएंगे क्योंकि आप रामद्रोही हो इसलिये आपको रामजी नहीं बुलाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.