पेपर लीक विवाद में फंसे सुभासपा विधायक बेदीराम, ओपी राजभर का वीडियो क्यों हो रहा वायरल?

UP Paper Leak: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदी राम का एक वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह नौकरी और पेपर लीक की बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियों में बेदी राम यह भी कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वो कई राज्यों में भर्तियां कराते हैं। उन्होंने 40-40 लोगों की नौकरी लगवाई है। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो एक युवक ने बनाया है। जो ज्वाइनिंग नहीं हो पाने की वजह से अपने पैसे वापस मांगने पहुंचा था।

इस बीच ओपी राजभर का भी एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। सुभासपा अध्यक्ष का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो कह रहे हैं कि, ‘किसी विभाग में नौकरी चाहिए..आपके परिवार, भाई, बच्चे या बच्ची को नौकरी चाहिए तो फॉर्म भरने के बाद कॉल लेटर आ जाए तो हमें कॉल कर लेना। निश्चित है जुगाड़ तो बना ही देंगे।

सियासी पारा हुई हाई

इसके बाद वो बेदी राम के संदर्भ में कहते हैं कि ‘ये देखने में ही ऐसे लग रहे हैं..इनके कई लाख चेला लोग नौकरी कर रहे हैं। सबको इन्होंने ही नौकरी दी है। आप लोग भी मेहनत कर रहे हो तो आप बताओ कि आपको भी नौकरी चाहिए या नहीं। तो वहीं बेदीराम के साथ अब राजभर का ये वीडियो आने से सियासी पारा हाई होना तय है।

बता दें कि बेदी राम सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के करीबी माने जाते हैं। वह गाजीपुर की जखनियां सीट से विधायक है। ये पहली बार नहीं है जब उनका नाम पेपर लीक में आया है। इससे पहले भी साल 2014 रेलवे भर्ती पेपर लीक मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे में भी इसका जिक्र किया गया है। उन पर यूपी, राजस्थान, जयपुर और मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में एक या दो नहीं बल्कि पेपर लीक की 9 FIR दर्ज है। इससे पहले भी बेदी राम इस मामले में जेल जा चुके हैं।

Also Read: सपा के मन में भारतीय इतिहास व संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं: CM योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.