अफसरों और नेताओं को उंगलियों पर क्यों नचाते हैं माफिया?
यूपी हो या बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा कोई भी हो माफियाओं के सिंडिकेट हर राज्य में मौजूद रहते हैं भले उसके पीछे अफसर हो या नेता सभी उनके उंगलियों पर और इशारों पर नाचते हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk/DP Shukla: यूपी हो या बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा कोई भी हो माफियाओं के सिंडिकेट हर राज्य में मौजूद रहते हैं भले उसके पीछे अफसर हो या नेता सभी उनके उंगलियों पर और इशारों पर नाचते हैं। इसी के बलबूते छोटा सा अपराधी बड़ा माफिया बनता है और एक दिन वह समाज और देश के लिए खतरा बन जाता है।
कहानी इसी तरह के एक छोटे से अपराधी संजय राय शेरपुरिया की है, जिसने बड़े बड़ों के साथ दोस्ती गांठ कर करोड़ों के घोटाले किए और फिलहाल अब वह सलाखों के पीछे है। संजय राय शेरपुरिया के गिरफ्तार होने के बाद उसकी बखिया उधडऩे लगी है। यूपी समेत चार राज्यों के नेताओं और उद्योगपतियों को वह उंगुलियों पर नचाता था। रुपये और सुविधा के नाम पर वह लाखों रुपये खर्च कर देता था।
शेरपुरिया ने एक उपराज्यपाल को दिया था ‘असुरक्षित लोन’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय राय शेरपुरिया ने मौजूदा वक्त जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल को सात साल पहले चुनाव लडऩे के लिए ‘असुरक्षित लोन’ दिया था। उन्होंने उसे वापस करने के लिए संजय रॉय शेरपुरिया को तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला। संजय राय शेरपुरिया की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है। इससे यही साबित होता है कि ऐसे अपराधियों की पहुंच हर जगह हो जाती है।
पीएम की फोटो दिखाकर करता था ठगी
बताते चलें कि 24 अप्रैल 2023 को एसटीएफ ने कानपुर रेलवे स्टेशन से सुहेलदेव एक्सप्रेस ट्रेन से संजय राय शेरपुरिया को गिरफ्तार किया। आरोप था कि संजय राय शेरपुरिया ठग है। उसने प्रधानमंत्री और अन्य भाजपा नेताओं की फोटो दिखाकर लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की है। संजय को लखनऊ लाया गया, इसके बाद उसे दूसरे दिन जेल भेज दिया गया। एसटीएफ को संजय राय शेरपुरिया के मोबाइल से काफी जानकारियां हासिल हुई हैं। यूपी, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के नेताओं व उद्योगपतियों से काफी पैठ बना रखी है। उन लोगों से संजय शेरपुरिया का लेन-देन भी चलता है।
सूत्रों का कहना है कि लोग उसे दिल्ली दरबार के काफी करीब मानते हैं। जिसका वह फायदा उठाकर ठगी करता है। फिलहाल, एसटीएफ उन लोगों की फेहरिस्त तैयार कर रही है। जिन लोगों से संजय राय शेरपुरिया ने ठगी की। वहीं, मौजूदा वक्त संजय शेरपुरिया ने जिला गाजीपुर से चुनाव लडऩे के लिए खाका तैयार कर रखा है। उसने गांव में लोगों को एक किट दी, जिस पर उसका फोटो छपा हुआ है।
मनोज सिन्हा ने शेरपुरिया से लिया था 25 लाख का लोन
जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने संजय राय शेरपुरिया से 25 लाख रुपये का लोन लिया था। यह कर्ज वर्ष 2019 लोक सभा चुनाव से पहले किया गया था। चुनाव के वक्त आयोग को दिए गए हफलनामे इसकी जानकारी दर्ज है। मनोज सिन्हा गाजीपुर से वर्ष 1996 से 1999 तक सांसद रहे। गाजीपुर से 2019 चुनाव को लेकर आयोग को दिए गए हफलनामे में यह खुलासा हुआ। उन्होंने पांच लोगों से कर्ज लिया था। जिसमें संजय राय का नाम भी शामिल है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग संजय राय शेरपुरिया को ठग मान रहे हैं तो कुछ लोग उसे मसीहा बता रहे हैं। एक तरफ कहा जा रहा है कि संजय शेरपुरिया ने किसी से ठगी की तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज होनी चाहिए थी। लेकिन एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार करके खुद ही मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया।
गौरव डालमिया को लेकर सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि गौरव ने अपनी एनजीओ से संजय की एनजीओ के खाते में रकम ट्रांसफर की है। फिलहाल, संजय राय शेरपुरिया से पूछताछ के बाद ही सारी गुत्थी सुलझ सकेगी।
Also Read: किडनैपिंग और हत्या…नाबालिग ने रची ऐसी साजिश, पुलिस के भी उड़े होश