दिल्ली की जनता से आतिशी ने क्यों की बधाई न देने की अपील, जानिए अपने भाषण में क्या कहा?

Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली में आतिशी नई सीएम होंगी। विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग चुकी है। ऐसे में सीएम पद पक्का होने के बाद आतिशी का पहला रिएक्शन सामने आया है। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल का इस्तीफा दिल्ली के लिए दुख की घड़ी है।

मुझे सीएम बनने की बधाई मत दीजिए, मुझे माला मत पहनाइए। मैं चुनाव तक ही सीएम रहूंगी। चुनाव जीते तो केजरीवाल ही सीएम होंगे। केजरीवाल के मार्गदर्शन में सरकार चलाऊंगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने गुरू केजरीवाल का धन्यवाद देती हूं। कोई और होता तो 2 मिनट भी कुर्सी नहीं छोड़ता। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत बताया था। आतिशी ने ये भी कहा कि वह बहुत सामान्य परिवार से आती हैं।

आज दावा पेश करेंगी आतिशी

आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता चुना गया है. वो अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. आतिशी आज (17 सितंबर) शाम को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगी और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी.

विधायक दल की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने मंत्री आतिशी को उनके स्थान पर अगला मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे AAP विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. ये बैठक 20 से 25 मिनट तक चली.

 

Also Read : Lucknow News : विधायक आवास में मिला युवक का शव, मृतक के शरीर पर चोटों के निशान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.