‘आप क्यों घबराए हुए हैं’ CBI के नोटिस पर अखिलेश यादव ने किस पर कसा तंज?

Sandesh Wahak Digital Desk : अवैध खनन मामले में सपा अध्यक्ष को सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। सीबीआई ने नोटिस में गुरुवार को अखिलेश यादव को पूछताछ के लिए एक गवाह के तौर पर बुलाया है। इस पर अब सपा प्रमुख की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। यह पूरा मामला सपा कार्यकाल में बतौर मुख्यमत्री रहते अवैध खनन से जुड़ा है।

तो वहीं CBI नोटिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के निशाने पर सपा है। चुनाव नजदीक आने के साथ ही नोटिस भी आते हैं। अधिकारियों ने बताया कि अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 160 के तहत जारी नोटिस में CBI  ने उन्हें 2019 में दर्ज मामले के संबंध में 29 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है।

पिछले 10 वर्षों में बीजेपी ने किया बहुत काम

तो वहीं समाजवादी पार्टी प्रवक्ता फखरूल हसन ने कहा कि CBI  का नोटिस आज मिला है। इस मामले में अखिलेश यादव ने लखनऊ में निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में प्रतिक्रिया दी। साल 2019 में भी मुझे किसी मामले में नोटिस मिला था, क्योंकि तब भी लोकसभा चुनाव था। अखिलेश ने कहा कि जब चुनाव आ रहा है। तो मुझे फिर से नोटिस मिल रहा है। मैं समझता हूं कि जब चुनाव आएगा। तो नोटिस भी आएगा। यह घबराहट क्यों है? अगर पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने बहुत काम किया है। तो फिर आप क्यों घबराए हुए हैं?

सन 2016 में हाईकोर्ट के आदेश के बाद मामले की जांच शुरू हुई तो उसमें पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का नाम सामने आया था। इतना ही नहीं अखिलेश यादव सरकार में कई जिलों की डीएम रहीं बी चंद्रकला पर भी आरोप लगे और उनके यहां भी छापेमारी हुई।

इसके साथ ही जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट, खनन अधिकारी और अन्य सहित कई अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जहां एफआईआर में आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों ने ही हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया।

Also Read: UP Politics: पूर्व बीएसपी विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली सपा में शामिल, अखिलेश की…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.