‘…जो ऐसी बातें करेगा वो बाद में पिटेगा’, CM योगी के बयान पर भड़के शिवपाल यादव
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ का एक बयान इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ है। जिसपर विपक्ष लगातार पलटवार भी कर रहा है। इसकी कड़ी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव का भी बयान सामने आया है।
दरअसल सीएम योगी के बंटोगे तो कटोगे वाले बयान पर शिवपाल यादव ने कहा कि पीडीए पीडीए (पिछड़ा, दलति, अल्पसंख्यक) ना तो बंटेगा ना तो कटेगा… जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा।
बता दें कि मैनपुरी की करहल सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान शिवपाल यादव ने बता कही। इसके साथ ही शिवपाल यादव द्वारा अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई। उन्होंने कहा कि हम संविधान की रक्षा करना चाहते हैं, लेकिन वह वोट नहीं डालने दे रहे हैं। भाजपा के लोग जनता से वोट थोड़ी मांगते हैं, अधिकारियों से वोट मांगते हैं। भाजपा को जिताओ और जनता को धमकाओ।
शिवपाल यादव ने की वोट की अपील
तेज प्रताप यादव के लिए वोट मांगने की अपील करने पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि इस बार लोगों में बहुत जोश है। ऐसे में करहल में जसवंत नगर से भी ज्यादा बड़ी जीत होगी।
इतना ही नहीं शिवपाल यादव ने भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को भगोड़ा तक बता दिया। उन्होंने कहा कि अब रिश्तेदारी टूट चुकी है और पार्टी में भी कभी ऐसे भगोड़ों को वापस नहीं लिया जाएगा। वहीं, शिवपाल यादव ने कांग्रेस नेता अजय राय द्वारा दिए गए ‘राम मंदिर निर्माण पूरा कर लें, तब दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाए’ वाले बयान पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि दिल में आस्था हो तो एक दिए से भी पूजा हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 सीटों पर उपचुनाव में करहल सीट सबसे ज्यादा चर्चा में है। समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप यादव मैदान में हैं। भाजपा ने इस सीट से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के बहनोई अनुजेश प्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे अब यह चुनाव बड़े ही दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है।
Also Read: UP News: वाराणसी में CM योगी ने 51 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का किया अनावरण