जो भी दलितों की बात उठाता उसे गाली खानी ही पड़ती है, अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी- राहुल गांधी

Sandesh Wahal Digital Desk : कांग्रेस सांसद और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर एक-दूसरे से जातीय जनगणना के मुद्दे पर भिड़ गए. दोनों के बीच जोरदार बहस हुई और इस दौरान अखिलेश यादव ने भी राहुल गांधी का समर्थन करते हुए सत्ता पक्ष के नेताओं को घेरा. इस दौरान सदन का माहौल काफी हंगामेदार रहा.

बता दें कि इस दौरान संसद का मानसून सत्र चल रहा है, जिसमें बजट पर चर्चा हो रही है. इसी बीच जातिगत जनगणना का मुद्दा भी उठा. इस दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘अनुराग ठाकुर’ ने मुझे गाली दी है, मेरी बेइज्जती की है. लेकिन मुझे इनसे माफी भी नहीं चाहिए.

दरअसल, मंगलवार को सदन में सभापति की कुर्सी पर जगदंबिका पाल बैठे थे. अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘उन्हें पता होना चाहिए कि LoP का फुल फॉर्म लीडर ऑफ अपोजिशन होता है, लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा नहीं. कांग्रेस पार्टी ने बहुत भ्रष्टाचार किया है.

अनुराग ठाकुर के ऐसा बोलते ही सदन में हंगामा होने लगा. इसी दौरान राहुल गांधी फिर से अपनी सीट से खड़े हुए और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर जवाबी हमला बोला. राहुल गांधी ने महाभारत का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘स्पीकर सर, जो भी दलितों की बात उठाता उसे गाली खानी ही पड़ती है.

मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा. महाभारत की बात हुई तो अर्जुन को सिर्फ मच्छी की आंख दिख रही थी, तो हमें जातीय जनगणना चाहिए वह हम करा के रहेंगे. इसके पीछे चाहे मुझे कितनी भी गाली दी जाए. राहुल गांधी ने कहा कि अनुराग ठाकुर जी ने मुझे गाली दी है, लेकिन मुझे उनसे कोई माफी नहीं चाहिए.’

Also Read : Wayanad Landslides: भूस्खलन से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत, राहुल गांधी ने की मुआवजा बढ़ाने की मांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.