कमला हैरिस का कौन होगा उप राष्ट्रपति उम्मीदवार, ये तीन नाम सबसे आगे

Sandesh Wahak Digital Desk : अमेरिका में इसी साल नंवबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. राष्ट्रपति जो बाइडेन इस रेस से बाहर होने का ऐलान कर चुके हैं और उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी सहयोगी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर भरोसा जताया है.

माना जा रहा है कि जल्द ही डेमोक्रेटिक पार्टी कमला हैरिस को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित कर सकती है. लेकिन इस बीच बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि कमला हैरिस का उप राष्ट्रपति उम्मीदवार कौन होगा?

उपराष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस जिन नामों पर विचार कर रही हैं उनमें से 3 ऐसे हैं जो अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं और वर्तमान में अमेरिका के अलग-अलग राज्यों के गवर्नर हैं. इनमें से दो- उत्तरी कैरोलिना के गवर्नर रॉय कूपर और केंटकी के एंडी बेशियर का कार्यकाल अटॉर्नी जनरल के रूप में करीब-करीब कमला हैरिस के कार्यकाल के साथ ही रहा.

वहीं तीसरे दावेदार पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शपीरो उस समय इस पद पर आए जब वह अपना पद छोड़ रही थीं, और जब ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में एंट्री की.

कमला हैरिस एक स्थिर, अनुभवी और कुशल राजनीतिक क्षमता रखने वाले की तलाश कर रही हैं. वाशिंगटन डी.सी. के पूर्व अटॉर्नी जनरल कार्ल रैसीन का कहना है इन तीनों लोगों ने काम करने की अपनी क्षमता साबित की है.

उन्होंने कहा कि इन तीनों का एक अच्छा खासा ट्रैक रिकॉर्ड है, जो न केवल उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए एक अच्छा दावेदार बनाता है बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे टिकट पाने में कैसे योगदान दे सकते हैं.

 

Also Read : यूपी विधानसभा में पेश होगा 30 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, कैबिनेट बैठक में पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.