शनाया कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी कौन? डेब्यू फिल्म ‘तू या मैं’ के साथ बढ़ी चर्चा….

Sandesh Wahak Digital Desk: शनाया कपूर बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म ‘तू या मैं’ का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में वो आदर्श गौरव के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि, इस सबके बीच जो चीज सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, वो है उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी।
कौन हैं करण कोठारी?
करण कोठारी कोई आम नाम नहीं, बल्कि मशहूर कोठारी फाइन ज्वेल्स के मालिक अविनाश कोठारी के बेटे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण ने अपनी पढ़ाई लॉस एंजेलिस में की है और वहीं पर एक स्टार्टअप के मालिक भी हैं। शनाया और करण की पहली मुलाकात एक ज्वेलरी ब्रांड के शूट के दौरान हुई थी, जिसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं।
शनाया और करण के रिलेशनशिप की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हाल ही में शनाया ने जब अपनी फिल्म का टीजर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, तो करण कोठारी ने भी खास अंदाज में रिएक्ट किया, जिससे उनके रिश्ते को लेकर अटकलें और तेज हो गईं।
मालदीव ट्रिप से जुड़े थे अफवाहों के तार
करण और शनाया की डेटिंग की चर्चा तब और तेज हो गई जब दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मालदीव ट्रिप की तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि, दोनों ने एक साथ कोई फोटो पोस्ट नहीं की, लेकिन तस्वीरों की बैकग्राउंड देखकर फैंस ने अंदाजा लगा लिया कि वे एक साथ छुट्टियां मना रहे थे।
शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘तू या मैं’
शनाया कपूर की फिल्म ‘तू या मैं’ को आनंद एल राय और बिजॉय नाम्बियार ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है, जो पहले ‘तुम्बाड’ और ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है। यह फिल्म वैलेंटाइन्स डे 2026 पर रिलीज होगी।
क्या ऑफिशियल करेंगे अपना रिश्ता?
शनाया और करण भले ही अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन दोनों की नजदीकियों को देखकर फैंस बेसब्री से इस रिश्ते के ऑफिशियल होने का इंतजार कर रहे हैं। क्या शनाया अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज के बाद करण संग अपने रिश्ते को सार्वजनिक करेंगी? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Also Read: ‘The Diplomat’ Review: बिना गोली और नारेबाजी के भी जॉन अब्राहम की दमदार फिल्म, जानें कैसी है कहानी