‘कौन कटवा रहा है मेरा टिकट…’, पत्रकार के सवाल पर भड़के बृजभूषण सिंह
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे। इस दौरान एक पत्रकार के सवाल पर बीजेपी सांसद भड़क उठे।
दरअसल एक पत्रकार ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह से सवाल किया कि इस बार के चुनाव में क्या आपका टिकट कट जाएगा? तो इसके जवाब में बीजेपी सांसद ने भड़कते हुए कहा कि ‘कौन कटवा रहा है मेरा टिकट, नाम बताइए’।
इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकार से उल्टे सवाल किया कि क्या आप मेरा टिकट कटवा रहे हैं? बृजभूषण शरण सिंह ने कई बार यह सवाल किया। तो वहीं संसद में चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी और बहुजन समाज पार्टी सांसद दानिश अली के बीच अभद्र भाषा के इस्तेमाल पर सांसद बृजभूषण ने कहा कि बिधूड़ी जी ने जो कहा उसके लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी। लेकिन दानिश अली को भी अपने गिरेहबान में झांकना चाहिए।
बीजेपी सांसद ने कहा कि संसद में हुई इस घटना के लिए जितना जिम्मेदार बिधूड़ी है उतना ही दानिश अली भी। उन्होंने आरोप लगाया कि चाहे प्रधानमंत्री बोल रहे हो या गृहमंत्री दानिश अली रनिंग कमेंट्री जरूर करते हैं। यह ठीक नहीं। इस मौके पर भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष हुआ। कार्यक्रम में सांसद उपेंद्र रावत, हैदरगढ़ के विधायक दिनेश रावत समेत तमाम लोग मौजूद थे।
Also Read : ‘मैं तो चाय बेचता था बेटा…’ बच्चे के इस सवाल पर पीएम…