Rohit Sharma Dropped: ‘हिटमैन’ को किसने किया ड्रॉप? खुद बताई पूरे विवाद की असली सच्चाई

Rohit Sharma Dropped: पांचवे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा को किसने ड्रॉप किया है. इसको लेकर खुद रोहित ने साफ़ कर दिया है. हालांकि, विश्व क्रिकेट में ऐसे बहुत कम कप्तान रहे हैं. जो सीरीज के बीच में खुद को टीम से ड्रॉप कर दिए हों.

Rohit Sharma Dropped

कप्तान रोहित शर्मा इस फेहरिस्त में शुमार हो गए हैं. क्योंकि उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी से खुद को आराम देने का फैसला लिया था. अब रोहित शर्मा ने इस राज से पर्दा उठा दिया है कि आखिर उन्होंने खुद को ड्रॉप करने का फैसला क्यों लिया.

आपको बता दें कि रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन मैचों में कप्तानी की, लेकिन टीम इंडिया तीनों में जीत दर्ज नहीं कर सकी थी.

सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए थे. लंच ब्रेक के समय रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने यह भी बताया कि वो अभी रिटायर नहीं हो रहे हैं. यह भी गौर करने वाली बात रही कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

रोहित शर्मा ने क्यों खुद को किया ड्रॉप?

Rohit Sharma Dropped

भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने सबकुछ साफ कर दिया है कि उन्हें किसी ने ड्रॉप नहीं किया है. रोहित ने तीखे अंदाज में कहा कि उन्होंने खुद टीम के हित में बाहर बैठने का फैसला लिया था. रोहित ने कहा, “मैंने खुद बाहर बैठने का निर्णय लिया था. मैं अभी इतना ही कहूंगा.”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान और स्पोर्ट्स प्रेजेंटर जतिन सप्रू के साथ चर्चा के दौरान रोहित शर्मा ने साफ किया कि वो अच्छी फॉर्म में नहीं थे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कप्तान होते हुए टीम से बाहर बैठने का फैसला आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने टीम के हित में यह फैसला लिया था. आपको बता दें कि रोहित इस सीरीज में अब तक 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे.

Also Read: India vs Australia 5th Test: पहले दिन की आखिरी गेंद पर गर्माया माहौल, कप्तान बुमराह ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.