वक्फ संपत्ति पर नजर डाली तो…, ममता के सांसद का भड़काऊ बयान, हिंसा में तीन की मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिम बंगाल में वक्फ संपत्तियों को लेकर उठे विवाद ने अब गंभीर रूप ले लिया है। शुक्रवार को मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ कानून के विरोध में भड़की हिंसा के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद बापी हलदर का भड़काऊ बयान सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

सांसद बापी हलदर का विवादित बयान

मथुरापुर से सांसद बापी हलदर ने वक्फ संपत्तियों को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा “वक्फ की संपत्ति एक विशेष समुदाय की है। अगर किसी ने उस पर नजर उठाकर भी देखा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे और हाथ-पैर तोड़ देंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ संपत्तियों की रक्षा ममता बनर्जी और उनकी ज़िम्मेदारी है, इसलिए समुदाय को चिंता करने की जरूरत नहीं है।

हिंसा में तीन की मौत, भारी संख्या में गिरफ्तारियां

मुर्शिदाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को वक्फ कानून के विरोध में निकाले गए प्रदर्शनों के दौरान स्थिति बेकाबू हो गई। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में एक पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की जान चली गई। अब तक 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और इलाके में तनाव बना हुआ है।

कानून-व्यवस्था के लिए केंद्र और कोर्ट सक्रिय

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) की तैनाती की गई है। जिले में धारा 163 लागू है और इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी से बातचीत कर हालात की जानकारी ली और कहा कि केंद्र मुर्शिदाबाद की स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है।

Also Read: बहराइच-श्रावस्ती में 2.32 करोड़ का बिजली घोटाला, विजिलेंस ने शुरू की जांच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.