‘आज 5 लोग मरने जा रहे हैं…’, अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा का व्हाट्स एप स्टेटस आया सामने

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में अपराधी लगातार कानून व्यवस्था की खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक शिक्षक और उसके परिवार की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई।

अब इस हत्याकांड में नामजद आरोपी चंदन वर्मा की तलाश पुलिस को है। इस बीच चंदन वर्मा का एक व्हाट्सएप स्टेट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल चंदन ने स्टेटस में लिख रखा था कि पांच लोग मरने जा रहे हैं। मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा। मिली जानकारी के अनुसार अहोरवा भवानी कस्बे के तीलिया कोट मोहल्ले किराए के मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35) अपनी पत्नी पूनम भारती, दो बेटियों सृष्टि (5) और समीक्षा (1) के साथ रहते थे।

बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद चंदन वर्मा खुद भी आत्महत्या करना चाहता था। शायद इसीलिए 5 लोगों की हत्या की बात उसने स्टेटस पर लिखी थी। फिलहाल, पुलिस चंदन की तलाश में छापेमारी कर रही है। रायबरेली और अमेठी पुलिस की संयुक्त टीमें दबिश दे रही हैं।

अब तक की जांच में पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में नामजद रायबरेली निवासी चंदन वर्मा ने ही टीचर और उसकी फैमिली की हत्या की है। चंदन अकेले ही बुलेट से टीचर सुनील कुमार के मोहल्ले तक पहुंचा था। फिर घटनास्थल से करीब 50 मीटर की दूरी पर बुलेट खड़ी कर वहां से पैदल घर के अंदर तक गया था।

चंदन के करीबियों से हो रही पूछताछ

पुलिस सूत्रों की मानें तो मौके से बरामद हुई खाली मैगजीन चंदन वर्मा की पिस्टल की ही है। फिलहाल, चंदन के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। पुलिस जल्द ही चंदन को पकड़कर इस केस के खुलासे का दावा कर रही है। चंदन वर्मा ने चार लोगों की हत्या में कई राउंड गोलियां चलाई थीं। जिसके खोखे मौके से बरामद हुए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर को एक गोली लगी। जबकि दो गोलियां पत्नी को लगी हैं। वहीं, एक-एक गोली बच्चियों को लगी।

दरअसल मृतक सुनील कुमार की पत्नी पूनम ने कुछ दिनों पूर्व रायबरेली में चंदन वर्मा पर छेड़छाड़, मारपीट और SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था। पूनम ने कहा था कि 18 अगस्त के दिन वह अपने बच्चों की दवाई लेने गई थी। इस दौरान चंदन ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया तो चंदन ने उसके और उसके पति के साथ मारपीट की। इस दौरान गालियां दी और जाति सूचक शब्द भी कहे। तब पुलिस ने चंदन वर्मा को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया था। अब जब सुनील कुमार समेत उनके पूरे परिवार को गोलियों से भून दिया गया है। तो पुलिस चंदन के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

Also Read: Gonda Accident: सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराकर खाईं में पलटी बोलेरो, हादसे में चार…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.