WhatsApp ने पेश किया एक शानदार फीचर, हो जायेंगे गदगद

सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सअप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए फीचर को पेश किया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सअप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए फीचर को पेश किया है। जिसकी सहायता से अब यूजर्स 24 घंटे बाद भी अपना व्हाट्सअप स्टेटस (WhatsApp Status) देख पाएंगे। इस नई सुविधा का नाम व्हाट्सअप आर्काइव है।

हालांकि फिलहाल ये सुविधा सिर्फ वॉट्सऐप बिजनेस ऐप (whatsapp business app) के लिए होगा जिसे बाद में नॉर्मल यूजर्स के भी लिए भी जारी करने की संभावना है। WAbetaInfo वेबसाइट के मुताबिक इस फीचर को WhatsApp ने रोलआउट कर दिया है। फिलहाल ये चुनिंदा एंड्रॉइड बीटा टेस्टर (android beta tester) के लिए उपलब्ध है। यह फीचर ऑटोमेटिक अपडेट के जरिए उपलब्ध हो जाएगा। यूजर्स अर्काइव स्टेट को मैनेज कर पाएंगे। इस आर्काइव फीचर से लोगों को बार-बार स्टेटस बनाकर लगाने में समय बचेगा।

अब आप अपने व्हाट्सअप के स्टेसस को 24 घंटे बाद भी देख पाएंगे। कंपनी ने ऐसा ही नया फीचर रोलआउट किया है। फिलहाल ये चुनिंदा एंड्रॉइड बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है।

वहीं, यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा ने व्हाट्सएप में एक नया फीचर जोड़ दिया है। वाट्सऐप पर अब जल्द यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा मिलने वाली है। वेबबीटाइंफो के मुताबिक, यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर पाएंगे। वेबबीटाइंफो की ओर से जारी स्क्रीनशॉट के मुताबिक, नए फीचर के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है जो कि डिस्प्ले में नीचे की तरफ दिया जाएगा। यह फीचर फिलहाल अभी वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.23.11.19 के लिए आया है। बीटा यूजर्स इस वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

Also Read: संपादक की कलम से: सुलगते Manipur का समाधान कब?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.