Ashwin and Virat Salary: कोहली और अश्विन की सैलरी में कितना है अंतर? कानपुर टेस्ट में इन दोनों को इतनी मिलेगी रकम

Ravichandran Ashwin and Virat Kohli Test Salary: इन दिनों बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है. जहां दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 280 रनों के अंतर के साथ बांग्लादेश को हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है.

Virat Kohli Test Salary

अब सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच आगामी 27 सितंबर को खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसमें भारतीय टीम इस मैच को जीतकर टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. एक तरफ सभी फैंस विराट कोहली के बल्ले से रन बरसते देखना चाहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ फैंस रविचंद्रन अश्विन का ऑलराउंड परफॉर्मेंस फिर से देखना चाहते हैं.

Virat Kohli Test Salary

विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन इस समय भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी हैं. दोनों ने अपने टेस्ट करियर में कई बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं. लेकिन दोनों की सैलरी में बड़ा अंतर है. विराट कोहली जहां बीसीसीआई की ग्रेड ए प्लस कैटेगरी में शामिल हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन को ग्रेड ए लिस्ट में रखा गया है.

कोहली और अश्विन को कितनी मिलती है सैलरी

Virat Kohli Test Salary

विराट कोहली ग्रेड ए प्लस कैटेगरी में हैं, जिसमें उनके अलावा तीन अन्य खिलाड़ी हैं. ग्रेड ए प्लस कैटेगरी में एक खिलाड़ी की सालाना सैलरी 7 करोड़ रुपये है.

वहीं, रविचंद्रन अश्विन के अलावा ग्रेड ए कैटेगरी में पांच अन्य खिलाड़ी हैं. ग्रेड ए कैटेगरी में एक खिलाड़ी की सालाना सैलरी 5 करोड़ रुपये है. ऐसे में कोहली और अश्विन की सैलरी में 2 करोड़ रुपये का अंतर है.

कोहली और अश्विन की टेस्ट सैलरी

Virat Kohli Test Salary

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भले ही विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन अलग-अलग कैटेगरी में हों, लेकिन दोनों को टेस्ट मैच खेलने के लिए एक समान सैलरी मिलती है. विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपये मिलते हैं. ऐसे में जब दोनों दिग्गज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अपना खेल पूरा करेंगे तो उनके खाते में 15 लाख रुपये डाल दिए जाएंगे.

वनडे और टी20 में कोहली-अश्विन की सैलरी

Virat Kohli Test Salary

बीसीसीआई विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को एक वनडे मैच खेलने के लिए बराबर वेतन देता है. दोनों को एक वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये मिलते हैं. अब भले ही कोहली टी20 से रिटायर हो चुके हैं, लेकिन विराट कोहली जब भी टी20 खेलते थे, तो टी20 में उनकी सैलरी रविचंद्रन अश्विन के बराबर होती थी. दोनों को एक टी20 मैच के लिए 3 लाख मिलते थे. अश्विन को अभी भी एक टी20 मैच के लिए उतनी ही सैलरी मिलती है.

Also Read: Vinesh Phogat NADA Notice: चुनाव प्रचार के बीच बड़ी मुश्किल में फंसी विनेश फोगाट, NADA ने जारी की नोटिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.