Buchi Babu Tournament 2024: क्या है बुची बाबू टूर्नामेंट, जिसमें हिस्सा लेंगे सूर्यकुमार, ईशान और श्रेयस अय्यर

Buchi Babu Tournament 2024: श्रीलंका का दौरा खत्म होने के बाद से भारतीय टीम ब्रेक पर है. टीम इंडिया अगला मुकाबला 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ है. जो एक टेस्ट मैच होगा.

Buchi Babu Tournament 2024

लेकिन, इससे पहले ईशान किशन (Ishan Kishan), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जैसे भारतीय स्टार्स बुची बाबू टू्र्नामेंट (Buchi Babu Tournament) में खेलते हुए नज़र आएंगे. लेकिन अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर यह बुची बाबू टूर्नामेंट क्या है? तो आइये हम आपको इस टूर्नामेंट के बारे में बताते हैं.

इस बुची बाबू टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इस बार का बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट तमिलनाडु में होगा. तमिलनाडु में चार अलग-अलग जगहों पर टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसमें तिरुनेलवेली, कोयंबटूर, सेलम और नाथम शामिल है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 15 अगस्त, गुरुवार से हो रही है.

डोमेस्टिक सीज़न की शुरुआत का प्रतीक है बुची बाबू टूर्नामेंट

Buchi Babu Tournament 2024

आपको बता दें कि बुची बाबू टूर्नामेंट को भारतीय घरेलू क्रिकेट सीज़न की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. यह भारत के सबसे पुराने टूर्नामेंट्स में से एक है. इस टूर्नामेंट का नाम मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू के अग्रणी प्रयासों से आया है. मोथावरपु वेंकट महिपति नायडू को बुची बाबू के नाम से भी जाना जाता है. बुची बाबू को मद्रास में क्रिकेट का परिचय करने के लिए अग्रणी माना जाता है.

टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी में इस्तेमाल होने वाले चार दिवसीय प्रारूप का पालन होगा. इस टूर्नामेंट में जीत दर्ज करने वाली टीम को 3 लाख रुपये की प्राइज मनी दी जाएगी, जबकि रनरअप को 2 लाख रुपये मिलेंगे.

कुल 12 टीमें लेंगी हिस्सा

आपको टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें मध्य प्रदेश, झारखंड, रेलवे, गुजरात, मुंबई, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, बड़ौदा और दो स्थानीय टीमें हिस्सा लेंगी. दो स्थानीय टीमें TNCA-11 और TNCA प्रेसिडेंट-11 होंगी. 12 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है.

टूर्नामेंट के चार ग्रुप

ग्रुप ए- मध्य प्रदेश, झारखंड, हैदराबाद

ग्रुप बी- रेलवे, गुजरात, टीएनसीए अध्यक्ष एकादश

ग्रुप सी- मुंबई, हरियाणा, टीएनसीए XI

ग्रुप डी- जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, बड़ौदा.

 

Also Read: Rohit Sharma Virat Kohli: गौतम का ‘गंभीर’ का फरमान, सालों बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे ‘Ro-Ko’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.