‘तू क्या चीज है…’, बिहार विधान परिषद में राबड़ी देवी पर भड़के नीतीश कुमार

Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार विधान परिषद की कार्यवाही में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। विपक्षी सदस्य बिहार सरकार द्वारा 65 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे, जिसमें राबड़ी देवी ने नेतृत्व किया। इस दौरान विपक्ष के सदस्य आरक्षण के मुद्दे को लेकर अपनी आवाज उठा रहे थे।
सीएम नीतीश कुमार ने इस हंगामे के बीच खड़े होकर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया, और राबड़ी देवी पर तीखे शब्दों में पलटवार किया। नीतीश कुमार ने कहा, “अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है, तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है। सब लोगों का कहा कि यही पहनकर चलो। ई बेचारी को कुछ आता नहीं है। पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था।” इसके बाद उन्होंने राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए कहा कि वे केवल पब्लिसिटी के लिए हंगामा कर रही हैं और यह उनकी सरकार के दौरान कोई काम नहीं हुआ।
नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी के सवालों का दिया जबाव
राबड़ी देवी की ओर से उठाए गए सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान बिहार में कोई काम नहीं हुआ। नीतीश कुमार ने कहा, “जब इनके पति की सरकार थी, तो कोई काम नहीं हुआ। हिंदू और मुसलमान का कितना झगड़ा होता था, सब काम हमने किए हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद ही बिहार में काम हुआ है और इस मुद्दे पर जो भी सवाल उठाए जा रहे हैं, उनका कोई मतलब नहीं है।
यह पहली बार नहीं था जब नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच ऐसी तीखी बहस हुई हो। इससे पहले भी 20 मार्च को विधान परिषद में कानून व्यवस्था को लेकर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हो चुकी थी।
Also Read: UP Politics: मायावती ने पार्टी नेताओं के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा