डब्ल्यूएफआई के चुनावों की तारीखों का हुआ ऐलान, इस तारीख से होंगे नामांकन
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनावों की तारीख का सभी को इंतजार था लेकिन अब यह इंतजार खत्म हो रहा है। बता दें यह चुनाव 12 अगस्त को कराए जाएंगे, वहीं यह चुनाव पहले 11 जुलाई को कराए जाने थे लेकिन असम रेसलिंग फेडरेशन की अपील पर गुवाहाटी हाई कोर्ट ने इन चुनावों पर स्टे लगा दिया था।
वहीं इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इसमें दखल दिया था और मंगलवार को असम हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया था। डब्ल्यूएफआई के इन चुनावों में महाराष्ट्र शामिल नहीं होगा क्योंकि चुनाव अधिकारी एमएम कुमार ने दोनों ही विरोधी तबकों को चुनावों में हिस्सा लेने से अयोग्य करार दे दिया है।
दूसरी ओर एडहॉक समिति ने छह जुलाई को चुनाव कराने का फैसला किया था लेकिन फिर ये तारीख 11 जुलाई कर दी थी। इसी बीच असम रेसलिंग फेडरेशन ने कहा था कि उसे चुनावों में हिस्सा लेने का अधिकार है और फिर गुवाहाटी हाई कोर्ट ने चुनावों पर स्टे लगा दिया था। इसके बाद फिर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को हाई कोर्ट के आदेश पर स्टे लगा दिया था, वही इन चुनावों के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक अगस्त है।
Also Read: IND Vs WI: कोहली पहुंचे शतक के करीब, मजबूत स्थिति में टीम इंडिया