WFI Controversy: IOA ने 3 सदस्यों की समिति का किया गठन, एथलीट के सिलेक्शन समेत इन कामों पर रखेगी निगरानी

Indian Olympic Association: पिछले कुछ दिनों से भारतीय कुश्ती संघ सुर्खियों में बना हुआ है। खेल मंत्रालय ने WFI के नए अध्क्षय संजय सिंह को निलंबित कर दिया। साथ ही ऐलान किया गया कि इसके लिए एक समिति बनाई जाएगी। इस बीच अब भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने WFI को लेकर तीन सदस्यों की एक समिति बनाई है।

WFI के लिए 3 सदस्यों की समिति बनी

बता दें कि जिस समिति को बनाया गया है। उसके चेयरमैन भूपेन्द्र सिंह बजवा होंगे। वहीं एमएम सौम्या और मंजुषा कंवर को इस समिति का सदस्य बनाए गए हैं। दरअसल हाल ही में WFI के चुनाव हुए थे. इसमें बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह ‘बबलू’ नए अध्यक्ष बने। इसके बाद पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी थी. बजरंग पुनिया ने भी अपना पद्मश्री अवॉर्ड लौटा दिया था।

वहीं विनेश फोगाट ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखा और अपना खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड को वापस करने की बात कही। हालांकि खेल मंत्रालय ने WFI की नई बॉडी को निलंबित कर दिया था। खेल मंत्रालय के निर्देश पर भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने तीन सदस्यों की एक तदर्थ समिति का गठन किया है।

यह समिति डब्ल्यूएफआई के कामकाज और गतिविधियों की देखभाल करेगी। यह खिलाड़ियों के चयन, अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के नाम भेजने की तरह टूर्नामेंट के आयोजन और देखरेख की भी जिम्मेदारी संभालेगा। बैंक अकाउंट भी संभालेंगे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने आईओए को पत्र लिखकर डब्ल्यूएफआई के लिए तदर्थ समिति बनाने को कहा था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.