West Bengal: पंचायत चुनाव में हिंसा लगातार जारी, 11 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को मतदान जारी है और राज्य में शुक्रवार रात से लेकर अब तक हुई चुनाव संबंधी हिंसा में 11 लोग मारे गए हैं, वहीं अधिकारियों ने यह जानकारी साझा की है।
उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के छह सदस्य, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), कांग्रेस और इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के एक-एक कार्यकर्ता और एक अन्य व्यक्ति शामिल है, जिसकी पहचान उजागर नहीं हो सकी है।
पश्चिम बंगाल के 22 जिलों की 73,887 ग्राम पंचायत सीटों में से 64,874 पर शनिवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। वहीं सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती के बाद भी अलग-अलग इलाकों से आगजनी-हिंसा और बैलेट पेपर जलाने की खबरें आ रही हैं, वहीं पिछले 24 घंटों में चुनावी हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है।
बता दें सबसे ज्यादा झड़प और हिंसा की खबरें मुर्शिदाबाद जिले से हैं। जहाँ के बेलडांगा और तूफानगंज में शनिवार सुबह एक-एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, वहीं ऐसी ही घटना शुक्रवार रात रेजीनगर में हुई। यहां बम विस्फोट में एक व्यक्ति मारा गया। दूसरी ओर खारग्राम गांव में कांग्रेस कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या करने की बात सामने आई है।
सुबह वोटिंग शुरू होते ही कूच बिहार के सिताई में बारावीटा प्राइमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ की गई और बैलट पेपर्स में आग लगा दी गई। दूसरी ओर राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के बाद यानी 9 जून के बाद अब तक हिंसक घटनाओं में 18 लोगों की मौत चुकी है।
Also Read: ‘खण्ड-खण्ड हो गिरे विषमता की काली जंजीर’ प्रियंका गांधी का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला