West Bengal Ration Scam: ईडी ने राशन घोटाले में TMC नेता को किया गिरफ्तार

West Bengal Ration Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के चर्चित राशन घोटाले में TMC नेता और बोनगांव नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शंकर आद्या को गिरफ्तार कर लिया है। शंकर आद्या को बंगाल के उत्तर 24 परगना से गिरफ्तार किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी की एक टीम शुक्रवार को शंकर आद्या की ससुराल शिमुलतला भी पहुंची थी। शंकर आद्या की ससुराल में ईडी ने करीब 17 घंटे छापामारी की, जिसके बाद शुक्रवार देर रात टीएमसी नेता शंकर आद्या को गिरफ्तार कर लिया गया।

शंकर आद्या के समर्थकों ने किया गिरफ्तारी का विरोध

पूर्व नगर पालिका अध्‍यक्ष शंकर आद्या की गिरफ्तारी के समय उनके समर्थकों ने गिरफ्तारी का विरोध भी किया। इस दौरान थोड़ी धक्का-मुक्की और हंगामा भी हुआ। शंकर आद्या साल 2005 में बोनगांव नगर पालिका के पार्षद चुने गए और बाद में नगर पालिका के अध्यक्ष बने। शंकर आद्या की पत्नी भी बोनगांव नगर पालिका की अध्यक्ष रह चुकी हैं।

 

शुक्रवार की ईडी की टीमों ने टीएमसी नेताओं शंकर आद्या और शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये दोनों नेता पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के करीबी बताए जाते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.