West Bengal : ममता बनर्जी ने की हनुमान जयंती पर शांति बनाने की अपील
संदेश वाहक डिजिटल डेस्क: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को लोगों से हनुमान जयंती शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का अनुरोध किया ताकि ‘‘कहीं भी कोई समस्या न हो’।
उनकी टिप्पणी हनुमान जयंती की पूर्व संध्या पर आई है। गौरतलब है कि रामनवमी की शोभायात्राओं के दौरान राज्य के कई जिलों में सांप्रदायिक झड़पें हुईं थीं।
बनर्जी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा में संवाददाताओं से कहा कि ‘कल हनुमान जयंती है। मैं सभी से इसे शांतिपूर्वक मनाने का आग्रह करती हूं। अगर शांति बनाए रखी जाए तो कोई समस्या नहीं होगी। बंगाल शांति की भूमि है’। उन्होंने कहा कि ‘धर्म एक व्यक्तिगत पसंद है जबकि उत्सव सभी के लिए हैं’।
इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुगली जिले के हिंसा प्रभावित रिसड़ा शहर में पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही इंटरनेट (Internet) सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुगली जिले के हिंसा प्रभावित रिसड़ा शहर में पुलिस बल की भारी तैनाती के बीच निषेधाज्ञा अब भी लागू है और इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। पुलिस ने बुधवार को बताया कि जिले में कहीं से भी हिंसा या आगजनी की कोई घटना होने की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें :- महंगाई के मुद्दे पर Congress का BJP पर हमला, कही ये बड़ी बात