West Bengal Assembly Bypoll Result: ममता बनर्जी का दबदबा बरकरार, BJP का हुआ सूपड़ा साफ
West Bengal Assembly Bypoll Result: लोकसभा चुनाव 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाली तृणमूल कांग्रेस यानी TMC का पश्चिम बंगाल में शानदार प्रदर्शन जारी है. इस बार पार्टी ने विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करारी मात दी है. आपको बता दें कि यहां की चार सीटों पर उपचुनाव हुए थे और टीएमसी ने सभी चारों पर जीत दर्ज की है.
मानिकतला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की बात करें, तो यहां पहले दौर की मतगणना से ही टीएमसी उम्मीदवार सुप्ती पांडे भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे से आगे रहीं. अंतिम दौर की गिनती के बाद सुप्ती पांडे ने 62,312 वोटों से जीत दर्ज की.
रानाघाट दक्षिण विधानसभा सीट
वहीं, नादिया जिले में रानाघाट दक्षिण विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार विश्वास और टीएमसी उम्मीदवार मुकुल मणि अधिकारी के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. हालांकि, लास्ट राउंड की गिनती के बाद मुकुल मणि अधिकारी ने बीजेपी के मनोज कुमार को 38,616 वोटों से हरा दिया.
रायगंज विधानसभा सीट
उत्तरी दिनाजपुर जिले में रायगंज विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती में भी टीएमसे ने शुरू से बढ़त बनाए रखी. यहां टीएमसी के कृष्ण कल्याणी ने भाजपा उम्मीदवार मानस कुमार घोष को 49,536 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है.
बागदा विधानसभा सीट
बीजेपी के लिए बागदा विधानसभा सीट से भी बुरी खबर आई. उत्तरी दिनाजपुर जिले में बागदा विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती के बाद टीएमसी उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर ने भाजपा उम्मीदवार बिनॉय विश्वास को हराया है.
लोकसभा चुनाव 2024 में जीती थीं 29 सीटें
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भी ममता बनर्जी की टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन किया था. पार्टी ने अपने प्रदर्शन ने बीजेपी के मंसूबों पर पानी फेर दिया था. यहां की 42 लोकसभा सीटों में से 29 पर टीएमसी ने जीत दर्ज की थी. जबकि भारतीय जनता पार्टी का आंकड़ा सिर्फ 12 पर सिमट गया था. बीजेपी ने इस बार यहां सीटों में बढ़ोतरी को लेकर तमाम दावे किए थे. लेकिन ममता बनर्जी ने इन सभी दावों की हवा निकाल दी.
Also Read: प्रियंका गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, बोलीं- संविधान की आत्मा पर प्रहार करने वाले…