UPSRTC Cyber Attack Case: हैकर्स ने दी दो दिन की मोहलत, पूरी ना होने पर दे डाली ये गंभीर चेतावनी
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की वेबसाइट (UPSRTC Cyber Attack Case) पर साइबर अटैक होने की जानकारी सामने आई है। साइबर अटैक (Cyber Attack) से यूपी रोडवेज (UP Roadways) की ऑनलाइन टिकट सर्विस वेबसाइट बंद हो गई है। इस साइबर अटैक से यूपी रोडवेज की ऑनलाइन टिकट बुकिंग का बंदोबस्त बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।
UP Roadways को हैकर्स ने 40 करोड़ की मांग की है और 2 दिन की मोहलत दी है। इसके साथ ही हैकर्स की ओर से कहा गया है कि यदि 2 दिन में 40 करोड़ की रकम नहीं दी जाती है, तो रकम को बढ़ाकर 80 करोड़ कर दिया जाएगा।
यूपी परिवहन निगम (UPSRTC) ई टिकटिंग वेबसाइट पर हुए इस साइबर अटैक ने विभाग को सकते में डाल दिया है। इस साइबर अटैक से पूरी बस ई टिकटिंग व्यवस्था यानी ऑनलाइन टिकट बुक करवाने की व्यवस्था चरमरा गई है। यात्री ऑनलाइन टिकट बुक नहीं करवा पा रहे हैं। अब परिवहन निगम (UPSRTC) के जी.एम आईटी यजुवेंद्र सिंह ने साइबर क्राइम थाने में इस संबंध में मामला भी दर्ज करवा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रारंभिक जांच में रैंसमवेयर के हमले की पुष्टि हुई है। इस साइबर अटैक से पूरा का पूरा ई टिंकटिंग सिस्टम चरमरा गया है। वेबसाइट का प्रबंधन करने वाली कंपनी मैसर्स ओरियन प्रो ने वेबसाइट से डेटा रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया है। कंपनी की तरफ से हालातों को काबू में करने के लिए वक़्त मांगा गया है।
Also Read :- फिरोजाबाद में बोले सीएम योगी- फिर से लहराने लगा कांच की नगरी का वैभव