Web Series ‘Hellbound’: कैसा होता है नर्क? इस सीरीज में देखें लाइव टेलीकास्ट में मौत की एक झलक, किया हैरान !

 

Web Series ‘Hellbound’: वेब सीरीज का क्रेज पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है, और दर्शकों ने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सीरीज को भरपूर प्यार दिया है। 2021 में रिलीज़ हुई साउथ कोरियन वेब सीरीज ‘हेलबाउंड’ ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया। यह सीरीज नवंबर 2021 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और अपनी अनोखी कहानी के चलते दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी।

क्या है ‘हेलबाउंड’ की कहानी?

‘हेलबाउंड’ की कहानी नर्क और पाप से जुड़ी है। यह एक डिजिटल कॉमिक पर आधारित है, जिसे सीरीज का रूप दिया गया। कहानी कोरिया के एक शहर की है, जहां 2027 से 2030 के बीच के समय को दिखाया गया है। इस सीरीज में एक अजीब और डरावने भविष्य की कल्पना की गई है।

यहां उन लोगों की कहानी दिखाई गई है जिन्होंने पाप किए हैं। उनके सामने एक रहस्यमयी छाया प्रकट होती है, जो उनकी मौत की भविष्यवाणी करती है। तय समय पर, नर्क से तीन राक्षस आते हैं और उस व्यक्ति को मारकर नर्क की आग में भस्म कर देते हैं। इस डरावनी घटना का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाता है, जो दर्शकों को झकझोर देता है।

धर्मांधता और मौत का आतंक

सीरीज में ‘द ट्रुथ सोसाइटी’ नाम का एक ग्रुप भी दिखाया गया है, जिसका चेयरमैन लोगों को पाप और सजा के बारे में बताता है। लोग उसके पीछे पागल हैं और उसके हर शब्द को सच मानते हैं। इसके साथ ही एक डिटेक्टिव की कहानी भी है, जो शहर में हो रही मौतों की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करता है।

स्क्विड गेम्स से तुलना

‘हेलबाउंड’ को 2021 में रिलीज़ हुई सुपरहिट साउथ कोरियन सीरीज ‘स्क्विड गेम्स’ से तुलना मिली। हालांकि, अपनी अनोखी कहानी और अलग अंदाज के चलते ‘हेलबाउंड’ ने अपना अलग मुकाम बनाया।

Also Read: Bigg Boss 18: पॉपुलैरिटी लिस्ट में गिरी विवियन डीसेना की रैंकिंग, अब टॉप पर कौन सा कंटेस्टेंट ?

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.