Weather Update : अचानक से बदला मौसम, देश के कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान

Sandesh Wahak Digital Desk : मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों में देश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, जहां बारिश की आशंका के साथ कुछ शहरों में ठंड बढ़ने के भी आसार हैं। वहीं IMD ने बताया है कि उत्तराखंड में 28 नवंबर को बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं, जहां दिसंबर के पहले हफ्ते से ही कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड में अगले तीन दिन बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है, ठीक इसी बीच उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में फंसीं जिंदगियों पर भी खतरा मंडराने लगा है।

वहीं 26-28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में भी अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है। 27 नवंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि होगी।

IMD ने मछुआरों को 26-27 नवंबर को दक्षिण अंडमान सागर और 27 और 28 नवंबर को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणपूर्व और 28 और 29 नवंबर को बंगाल की मध्य खाड़ी से सटे दक्षिण में न जाने की सलाह दी है।

Also Read : Uttarkashi Tunnel Rescue : टनल में वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू, 15 मीटर से ज्यादा की खुदाई हुई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.