UP Weather Update : लखनऊ में बूंदाबादी हुई शुरू, आसमान में छाए बादल

UP Weather Update : लखनऊ में मौसम बदल गया है। सोमवार की शाम 4 बजे के बाद बूंदाबादी शुरू हो गई, जहां आंधी चलने लगी और आसमान में बादल छा गए। 25 से 35 किमी की रफ्तार से तेज हवायें बह रही हैं। वहीं लोगों को गर्मी में राहत मिली लखनऊ में इस बार जून महीने में प्री-मानसून बारिश 81 प्रतिशत कम हुई है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि लखनऊ में 24 जून को छिटपुट बारिश शुरू होगी। 25 जून से तेज बारिश होने की पूरी संभावना है। उनका कहना है कि प्री-मानसून के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकतर भाग को मानसून ने कवर कर लिया है। यह प्रदेश की दक्षिणी सीमा (सोनभद्र) के करीब पहुंच गया है।

आगामी 2-3 दिनों के दौरान कभी भी प्रदेश में प्रवेश करने की स्थिति अनुकूल बन रही है। 25 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश, जबकि 26 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। लखनऊ में इस साल सामान्य से कम प्री मानसून बारिश हुई है। जनवरी से अभी तक जून में कुल 21.2 मिमी बारिश हुई, जबकि सामान्य बरसात का औसत 26.1 मिमी होता है। इस दौरान 19 फीसदी कम बारिश हुई है।

Also Read : UP: गैस सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, महिला और दो बेटियों की जलकर मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.