Weather Update: खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रुकी, बद्रीनाथ हाईवे हुआ पूरी तरह से बंद
Sandesh Wahak Digital Desk : मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार और तेलंगाना को छोड़कर देश के सभी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है।
इसके साथ ही उत्तराखंड के चमोली में पहाड़ों से पत्थर गिरने के चलते बद्रीनाथ हाईवे भी बंद है, वहीं पिछले 10 दिनों में यह हाईवे चौथी बार बंद हुआ है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के धारचूला में शुक्रवार को बादल फटने से पुल बह गया,वहीं यहाँ स्थित गांव में 200 लोग फंस गए हैं, इसके साथ ही रेस्क्यू करने जा रही SDRF की टीम भी फंस गई है।
वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में गुरुवार को बिजली गिरने से 13 लोगों की जान चली गई। बता दें केरल के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, वहीं कन्नूर और कासरगोड में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
Also Read: मानहानि केस में राहुल गांधी को मिलेगी सजा या राहत ? थोड़ी देर में आएगा फैसला