उत्तर प्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, 50 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से शनिवार के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के लगभग 50 जिलों में गरज-चमक, तेज हवाओं और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते प्रदेश में फिर से मौसम परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस दौरान झोंकेदार हवाओं की गति 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
लखनऊ में भी बारिश और ओलावृष्टि के आसार
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को दोपहर बाद से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। बीते गुरुवार को हुई बारिश के कारण तापमान में 12.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे गर्मी से राहत मिली थी। हालांकि शुक्रवार को धूप निकलते ही मौसम में फिर से गर्माहट लौट आई और दिन का अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि कल की तुलना में 7 डिग्री अधिक है। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री की गिरावट के साथ 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
अगले 48 घंटे सतर्क रहें
मौसम विभाग ने जनता से अपील की है कि वे अगले 48 घंटों के दौरान सावधानी बरतें। खुले स्थानों में जाने से बचें, पेड़ों और कच्चे निर्माणों के नीचे खड़े न हों और मौसम की ताज़ा जानकारी पर नजर बनाए रखें।
Also Read: स्वास्थ्य विभाग में पुराने दवा-उपकरण माफिया का सिंडिकेट फिर सक्रिय