Lucknow समेत कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज, मूसलाधार बारिश के साथ चलीं तेज हवाएं

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शनिवार को तीन आंधी आई और उसके साथ मूसलाधार बारिश इसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया बारिश और आधी इतनी तेज थी कि घरों से बाहर निकले लोगो को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हालाकि खबर लिखे जाने तक आंधी और बारिश की वजह से किसी तरह के भारी नुक़सान होने की सूचना नहीं है।

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग की तरफ से 26 मई से लेकर 28 मई तक बारिश होने का अलर्ट पहले ही जारी किया गया था। अधिकारीयों के अनुसार अभी एक दो दिनों तक मौसम का यही रुख बना रहेगा। लखनऊ (Lucknow) समेत कई जिलों में बारिश होगी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ये बारिश हो रही है।

हालाकि बारिश की वजह से लोगो को गर्मी और उमस से राहत मिली है। उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक दानिश अंसारी ने कहा कि, 28 मई तक रुक रुक कर बारिश होने की संभावना है। खासतौर से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इसका असर दिखाई देगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.