‘महाकुंभ नहीं होने देंगे…’, बरेली में CM योगी को धमकी देने वाला गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बरेली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स मेहनाज उर्फ फैज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मेहनाज उर्फ फैज ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हम चैलेंज करते हैं कि महाकुंभ नहीं होने देंगे। चाहे कितने भी सिर कलम करने पड़े।
सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर मामले की शिकायत के बाद प्रेमनगर थाना पुलिस ने 30 साल के शख्स मेहनाज उर्फ फैज को गिरफ्तार कर लिया। मेहनाज उर्फ फैज नाम की आईडी से सनातन धर्म, राम मंदिर, महाकुंभ पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। साथ ही मुख्यमंत्री योगी का सिर कलम करने की धमकी दी गई थी। आरोपी नेराम मंदिर को लेकर लिखा था कि 2025 राम मंदिर का भी आखिरी साल है।
इसके बाद हिंदूवादी संगठन मामले की शिकायत एडीजी, आईजी और एसएसपी से की। साथ ही आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार रात आरोपी मैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया।
आपत्तिजनक पोस्ट के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की
फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव टिटौली में सोशल मीडिया पर एक समुदाय के युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इससे दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे थाना प्रभारी प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने दोनों समुदाय के लोगों को समझाकर शांत कराया।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल, गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि गांव की स्थिति सामान्य है। किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं है। तो वहीं आरोपी युवक अपनी पोस्ट को किसी के द्वारा एडिट करने की बात कह रहा है। जांच जारी है।
Also Read: UP Weather: उत्तर प्रदेश में शीतलहर जारी, लखनऊ समेत कई जिलों में कोहरे और बारिश का अलर्ट