‘हम कभी झूठे वादे नहीं करते’ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करते हुए बोले राहुल गांधी
Sandesh Wahak Digital Desk : कर्नाटक में एक और प्रमुख चुनावी वादा पूरा करते हुए कांग्रेस सरकार ने बुधवार को ‘गृह लक्ष्मी’ योजना शुरू की जिसके तहत करीब 1.1 करोड़ महिलाओं को 2,000 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अध्यक्ष एम. मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार महाराजा कॉलेज मैदान में हुए एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में हजारों लोग शामिल हुए। धूमधाम के साथ शुरू की गयी ‘‘गृह लक्ष्मी’’ योजना कांग्रेस की चुनाव से पहले दी गयी पांच गारंटी में से एक है।
इस दौरान राहुल गांधी ने मैसुरु में एक कार्यक्रम में कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की पांच ‘गारंटी’ महज योजनाएं नहीं बल्कि शासन का मॉडल हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सोच यह है कि सरकार को गरीब लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम अपने वादों पर कायम हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक कार्यक्रम में कहा कि इन दिनों एक ‘फैशन’ है कि दिल्ली में सरकार केवल अरबपतियों के लिए काम करती है।
कांग्रेस पहले ही कर चुकी लागू तीन गांरटी
कांग्रेस ने मई में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया था। इससे पहले, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा था कि उनकी सरकार ने पांच में तीन गारंटी (चुनाव पूर्व वादे)- ‘शक्ति’, ‘गृह ज्योति’ और ‘अन्न भाग्य’ पहले ही लागू कर दी हैं। चौथी गारंटी ‘गृह लक्ष्मी’ है।
सरकार ने चालू वित्त वर्ष में ‘गृह लक्ष्मी’ योजना के लिए 17,500 करोड़ रुपये का बजट तय किया है। सरकार की पांचवीं गारंटी ‘युवा निधि’ के तहत स्नातक कर चुके और डिप्लोमा धारक ऐसे बेरोजगार युवाओं को हर महीने क्रमश: 3,000 रुपये और 1,500 रुपये देने का प्रावधान है जिन्हें 2022-23 अकादमिक वर्ष में परीक्षा पास करने के छह महीने बाद भी नौकरी नहीं मिल सकी है। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना दिसंबर में शुरू की जाएगी।
Also Read : Bihar Accident: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई SUV, 7 लोगों की मौत, पांच की हालत…