हम पोस्टर तक नहीं छपवा पा रहे, हमारे अकाउंट फ्रीज- कांग्रेस
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव के लिए जारी सियासी जंग के बीच कांग्रेस ने गुरुवार को बैंक अकाउंट फ्रीज करने का मुद्दा उठाया, जहां पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा।
इसके साथ ही मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमारा खाता फ्रीज कर दिया गया है, जहां खाता फ्रीज करना सत्ताधारी दल का खतरनाक खेल है, वहीं बीजेपी ने खुद हजारों करोड़ भर लिए और हमारे बैक अकाउंट फ्रीज कर दिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारत पूरी दुनिया में लोकतंत्र, मूल्यों और आदर्शों के लिए जाना जाता है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इलेक्टोरल बॉन्ड की सच्चाई सामने निकलकर आई है, जहां किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव आवश्यक होता है। सभी के लिए लेवल प्लेइंग फील्ड होनी चाहिए, समान अवसर होने चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि जो भारत की छवि थी उस पर प्रश्न चिन्ह उठ गया है, हम बराबरी से चुनाव ना लड़ पाएं इसलिए खाते सीज कर दिए हैं।
एक राजनीतिक दल को चुनाव लड़ने में बाधा उत्पन्न कर खतरनाक खेल खेला गया है, जहां हर तरफ सिर्फ इनका ही विज्ञापन लगा है, उसमें भी मोनोपोली है। खरगे के बाद कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी बात रखी, जहां उन्होंने कहा कि जो मुद्दा हमने उठाया है वो बहुत अहम है। ये मुद्दा सिर्फ कांग्रेस के लिए नहीं बल्कि लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, जनता के द्वारा दिए गया पैसा हमसे लूटा जा रहा है, यह अलोकतांत्रिक है।
Also Read : Loksabha Election 2024 : बसपा सांसद दानिश अली कांग्रेस में शामिल, बीजेपी को कई राज्यों में मिला झटका