YouTube देखना हुआ महंगा, प्रीमियम प्लान की बढ़ी कीमतें
Sandesh Wahak Digital Desk: अगर आप YouTube के प्रीमियम यूजर हैं तो अब आपको वीडियोज देखने के लिए ज्यादा पैसा चुकाना पड़ सकता है। कंपनी ने फिलहाल अमेरिका में अपने मौजूदा और नए यूजर्स के लिए प्रीमियम इंडिविजुअल मंथली प्लान की कीमत 2 डॉलर बढ़ा दी है। अब यूजर्स को 11.99 डॉलर की जगह 13.99 डॉलर प्रति माह चुकाने होंगे। हालांकि यदि आप iOS यूट्यूब ऐप के सब्सक्राइबर है तो इस प्लान के लिए आपको 18.99 डॉलर चुकाने होंगे।
मौजूदा सब्सक्राइबर्स अपने अगले बिलिंग साइकल से शुरू होने वाली नई कीमतों को देखेंगे। रिपोर्ट में बताया गया है कि बदलावों के बारे में अपकमिंग ईमेल में बताया जाएगा।
कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है “हम अमेरिका में यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम सबसक्राइबर्स के लिए कीमतों को अपडेट कर रहे हैं ताकि बेहतरीन सर्विस और फीचर्स प्रदान करना जारी रख सकें।
हमारा मानना है कि यह नई कीमत यूट्यूब प्रीमियम के कीमत को दर्शाती है, जो सब्सक्राइबर्स को बैकग्राउंड और ऑफलाइन प्ले के साथ ऐड-फ्री यूट्यूब का आनंद लेने और यूट्यूब म्यूजिक ऐप के साथ 100 मिलियन से ज्यादा गानों तक निर्बाध एक्सेस की अनुमति देती है।”