Washington: अमेरिका ने माना पीएम मोदी की क्षमता, पुतिन से आग्रह करके रोकवा सकते थे यूक्रेन का युद्ध

Washington: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में मॉस्को दौरा किया जिसके बाद अमेरिका ने हुए रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध पर एक बड़ा बयान दिया है। ह्वाइट हाउस के प्रवक्ता कैरिन जीन-पियरे ने बीते दिन मंगलवार को बयान में कहा कि भारत चाहे तो वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से आग्रह करके यूक्रेन युद्ध को रोकवा सकता है। ह्वाइट हाउस के मुताबिक, यह क्षमता सिर्फ भारत के पास ही है।

जीन-पियरे ने आगे कहा, “रूस के साथ भारत के रिश्ते काफी अच्छे है। जो उसे राष्ट्रपति पुतिन से यूक्रेन के साथ हुए युद्ध रोकवाने का आग्रह करने की क्षमता देते हैं।”आपको बता दे, यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतिन के साथ शिखरवार्ता के बाद आया है।

बेगुनाह बच्चों की मौत पर पीएम मोदी का दर्द

यूक्रेन की राजधानी कीव में बच्चों के अस्पताल पर हुए घातक हमले के एक दिन बाद पीएम मोदी ने पुतिन से कहा था कि मासूम बच्चों की मौत दर्दनाक और भयावह है। पीएम मोदी ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने वक्तव्य में कहा, “युद्ध हो, संघर्ष हो या आतंकवादी हमले हों, अगर लोगों की जान जाती है तो मानवता में विश्वास करने वाला हर व्यक्ति दुखी होता है। उस पर भी यदि बेगुनाह बच्चों की हत्या हो तो यह और भी दर्दनाक होता है।”

मोदी ने पुतिन की ओर देखते हुए कहा, “मुझे कल आपके साथ इन मुद्दों पर बातचीत करने का अवसर मिला था। संवाद ही समाधान का एकमात्र रास्ता है।” पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की अच्छी दोस्ती को देखते हुए व्हाइट हाउस ने यह मान्यता दी है कि भारत के पास यह क्षमता है कि वह पुतिन से यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए आग्रह कर सकता है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.