इग्लैंड के कोच पद का आया था ऑफर: रिकी पोंटिंग
Sandesh Wahak Digital Desk: ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि पिछले साल ब्रैंडन मैकुलम के पदभार संभालने से पहले इंग्लैंड टेस्ट टीम के साथ कोच की भूमिका के लिए उनसे संपर्क किया गया था।
वहीं पिछले साल एशेज में 0-4 की शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड की पुरुष टीम की संरचना में बड़े पैमाने पर बदलाव किया गया था, जहाँ क्रिस सिल्वरवुड की जगह मैकुलम और मैथ्यू मॉट को क्रमशः टेस्ट और सीमित ओवरों की टीम का कोच बनाया गया। वहीं इस हार के बाद टेस्ट कप्तान जो रूट ने भी कप्तानी छोड़ दी, जबकि बल्लेबाजी सलाहकार ग्राहम थोर्प और टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स को भी अपनी नौकरी गंवानी पड़ी।
आगे पोंटिंग ने बताते हुए कहा कि उनसे रॉबर्ट की ने संपर्क किया था, वहीं रॉबर्ट को तब इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के पुरुष क्रिकेट के नए निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। वहीं पोंटिंग इस समय इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हैं, वहीं उन्होंने उस समय पूर्णकालिक कोच बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं।
Also Read: बीसीसीआई को लगा झटका, Gary Kirsten ने कोच के पद का ऑफर ठुकराया