‘ODI वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में नहीं थे किसी की पहली पसंद’

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय क्रिकेट टीम में जब भी तेज गेंदबाजों के बारे में बात की जाएगी। तब-तब मोहम्मद शमी का नाम उसमें जरूर शामिल होगा। मोहम्मद शमी इस वक्त अपनी इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

Mohammed Shami

हालांकि, जल्द ही उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है। मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी मुकाबला भारतीय टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला था। जहां टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

वर्ल्ड कप के दौरान शमी को टखने में गंभीर चोट लग गई थी, फिर भी उन्होंने टूर्नामेंट में खेलना जारी रखा था। इस इंजरी के कारण वह अभी क्रिकेट से दूर हैं और अपने रिहैब पर काम कर रहे हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में किया कमाल

Mohammed Shami
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मोहम्मद शमी शुरुआती कुछ मैचों में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए और फिर मोहम्मद शमी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल किया गया।

इसके बाद शमी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और वह रुके नहीं। उन्होंने लगातार सभी मुकाबलों में भारत के लिए विकेट लेना शुरू कर दिया। शमी ने सात मैचों में टूर्नामेंट में 24 विकेट चटकाए।

क्या बोले मोहम्मद शमी

Mohammed Shami

पिछले महीने आयोजित सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स के दौरान शमी ने अपने वर्ल्ड कप जर्नी के बारे में बात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। एंकर से बातचीत में शमी ने विश्व कप में अपनी शुरुआत के बारे में विस्तार से बात की, उन्होंने कहा कि वह तीनों वनडे वर्ल्ड कप (2015, 2019 और 2023) में पहली पसंद के खिलाड़ी नहीं थे। हालांकि, चुने जाने के बाद उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और मौके को हाथ से जाने नहीं दिया।

मौके के लिए तैयार थे शमी

Mohammed Shami

शमी से जब पूछा गया कि मैदान से बाहर रहने के बाद भी वह दमदार प्रदर्शन करने में सक्षम हैं, तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं इसका आदी हो चुका हूं। 2015, 2019 और 2023 में मेरी शुरुआत एक जैसी ही रही। जब मुझे मौका दिया गया, तो भगवान का शुक्र है कि मेरे प्रदर्शन ने मुझे फिर से बाहर करने के बारे में कभी नहीं सोचा। आप कड़ी मेहनत की मांग कर सकते हैं, लेकिन मैं हमेशा मौके के लिए तैयार रहता हूं। जब आप तैयार होते हैं, तभी आप खुद को साबित कर सकते हैं। अन्यथा, मैं केवल पानी देने के लिए मैदान में भाग सकता हूँ! जब मौका मिले तो उसे भुनाना बेहतर है।’

Also Read: Paris Paralympics 2024: भारत की झोली में आया दूसरा गोल्ड, नितेश कुमार ने बैडमिंटन में मारी बाजी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.