अभिनेत्री Ameesha Patel के खिलाफ वारंट जारी, जानिए क्या है पूरा मामला
रांची सिविल कोर्ट ने धोखाधड़ी के एक मामले में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) के खिलाफ वारंट जारी किया है. अदालत ने झारखंड के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह की ओर अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर के खिलाफ दाखिल चेक बाउंस, धोखाधड़ी और धमकी मामले में वारंट जारी किया है.
इस मामले में अदालत ने उनके खिलाफ समन जारी किया था लेकिन जब वह कोर्ट नहीं पहुंची तो अदालत ने वारंट जारी कर दिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है. अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में दोनों के खिलाफ केस किया था.
ढाई करोड़ लेने का आरोप
आरोप है कि म्यूजिक एल्बम के नाम पर अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने अजय कुमार सिंह से ढाई करोड़ रुपये लिए थे. राशि लेने के बाद म्यूजिक एल्बम बनाने की दिशा में कोई काम नहीं किया गया.
दोनों के बीच हुए एकरारनामा के अनुसार, जब देसी मैजिक फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने पैसे की मांग की. जिसके बाद अमीषा पटेल ने अजय सिंह को अक्टूबर 2018 में ढाई करोड़ चेक दिए, जो बाउंस हो गए. जिसके बाद अजय सिंह ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया.