Waqf Bill: विधेयक पर हंगामा, अफजाल अंसारी का BJP पर हमला, बोले- उनकी नीयत…

Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा में आज भारी हंगामे के बीच संसदीय कार्यमंत्री किरन रिजिजु ने वक्फ (संशोधन) विधेयक पेश किया है। जिसके बाद से देश भर में इसको लेकर नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। सांसद अखिलेश यादव ने इसे मुस्लिमों के खिलाफ भाजपा की सोची-समझी रणनीति करार दिया है। सपा के अलावा टीएमसी और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल विधेयक के खिलाफ एकजुट हो गए हैं। मुस्लिमों से सीधे तौर पर जुड़े इस विधेयक को लेकर समाजवादी पार्टी के गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि ये लोग कुछ भी करके सब कुछ अपने हाथ में लेना चाहते हैं। सांसद ने कहा कि कल को इनकी नीयत देश के बड़े मठ और मंदिरों पर भी खराब हो सकती है।

बीजेपी पर साधा निशाना

सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का असली नाम भारतीय जमीन हथियाओ पार्टी है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर ही इस तरह का बिल संसद में सरकार की तरफ से लाया गया है। सपा सांसद अफजाल अंसारी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा कुछ भी करके सारी चीजे निकालकर अपने चहेतों को थमा देना चाहती है इसलिए वो इस तरह का बिल लाई है। उन्होंने कहा ऐसे तो कल को उनकी नीयत देश के बड़े-बड़े मठों और मंदिर पर भी खराब हो सकती है।

उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े मठ और मंदिरों के पास हजारों एकड़ जमीन है, इन लोगों की नीयत बाबा गोरखनाथ के मठ की जमीनों को देखकर किसी भी दिन खराब हो सकती है। इनका असली काम चीजों को हथिया कर अपने लोगों में बांटने का है।

गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि क्या सरकार ये लिखकर दावा कर सकती है कि वो इस जमीन को नहीं बेचेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है। उसे अपने नाम में ‘जनता’ के स्थान पर ‘जमीन’ लिखकर नया नामकरण कर देना चाहिए।

ये भी पढ़ें – श्रावस्ती में बड़ा हादसा, घास काटने गईं तीन किशोरियां तालाब में डूबीं, दो की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.