Waqf Bill: मुजफ्फरनगर में बढ़ाई गई सुरक्षा, संभल में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Sandesh Wahak Digital Desk: संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने के बाद एहतियात के तौर पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में संवेदनशील स्थानों पर बुधवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में ‘फ्लैग मार्च’ किया। अधिकारियों ने बताया कि खालापार इलाके समेत प्रमुख इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरनगर में स्थिति शांतिपूर्ण है। संभल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं संभल के अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि संभल और नखासा थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

उन्होंने कहा हर जगह शांति है। पुलिस भी पूरी तरह सतर्क है। सोशल मीडिया पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया।

Also Read: लखनऊ के गोमतीनगर में ऑल टाइम फिटनेस जिम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.